गाजियाबाद। जनपद के सभी थानों में प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए अमृत जल का वितरण बृहस्पतिवार को सभी थानों में किया जाएगा। आम लोग अमृत जल ले सकते हैं। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक पुलिस लाइन में वाटर ब्राउजर खड़ा रहेगा।
इसके बाद प्रत्येक आधा घंटे के लिए 12 बजे से थाना कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, महिला थाना, नंदग्राम, मसूरी, वेव सिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, विजय नगर के बाद सबसे आखिर में शाम साढ़े चार बजे से पांच बजे तक कोतवाली में खड़ा होगा।
साहिबाबाद फायर स्टेशन का वाटर टेंडर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक थाना साहिबाबाद उसके बाद लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ जाएगा। लोनी फायर स्टेशन का टेंडर थाना लोनी, लोनी बॉर्डर, अंकुर विहार, ट्रोनिका सिटी जाएगा।